Description
सच्ची घटना पर आधारित कहानी देश की आजादी से पहले की है, तब भी मोहब्बत हुआ करती थी। उन्हीं दिनो नसीम बानो थी, जो साबिर के प्रेम पाश में बंधी हुई थी। नसीम बानों ने अपने जीवन को बहुत ही विपरीत परिस्थितयों से बचाया था। नसीम बानो के जीवन में टूटे दुखों के पहाड़ों की कहानी शायद ही किसी को पता थी। उन दिनों में भी मोहब्बत के लिए मर मिटने के लिए लोग तैयार थे। नसीम बानो भी उन्हीं मे से थी, लेकिन साबिर ने अपनी मोहब्बत को समझने में बहुत देर लगाई। जबकि नसीम बानो ने अपने जीवन में इतनी दौलत इक्टठा की थी, जो उसके सामत जन्मों के लिए भी बहुत थी।
जहां प्रेमिका को पाने के लिए लोग हर संभव कोशिश करते है, तो वहां आसानी से साबिर ने नसीम को पा लिया था। लेकिन फिर भी उससे दूर क्यों हो गया। ऐसी क्या गलती रही साबिर की, जिसने उसे इतना दूर कर दिया। या दोनो में से किसने बेवफाई की या ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे से जुदा हो गये। क्या दोनों जीवन में दुबारा से एक दूसरे से मिल पायें या इतनी बेइतहा मोहब्बत के बाद जुदा होने पर दोनों एक दूसरे के बिना जी पाए। ऐसे ही कई सवालों के जवाब देता उपन्यास पढ़ते रहे।
Reviews
There are no reviews yet.