लक्ष्मण सिंह त्यागी ‘रीतेश’ का जन्म सन् 25 अगस्त 1986 को गाँव बदरिका, तहसील सैंपऊ, जिला धौलपुर, राजस्थान में एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था। आपके पिता श्री रमेश चन्द्र त्यागी (दीनानाथ जी) एवं माता श्रीमती इन्द्रा त्यागी हैं। श्री रीतेश चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की संतान हैं। आपकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गाँव के ही सरकारी विद्यालय में आरंभ हुई और यहीं से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपने धौलपुर के सरकारी कालेज से बी ए तथा एम ए पूर्ण किया। धौलपुर में रहकर ही बी एड और उसके बाद ग्वालियर से एम एड की शिक्षा पूर्ण की। आर्थिक स्थिति को देखते हुए आपने बारहवीं के बाद निजी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया और 8 जुलाई 2013 को आपकी नियुक्ति शासकीय अध्यापक के रुप में जिला पन्ना मध्य प्रदेश में हो गई।
वर्तमान में आप शासकीय रुद्र प्रताप उत्कृष्ट उ. मा. वि. पन्ना., मध्य प्रदेश में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और इसके साथ ही स्वतंत्र लेखन कार्य व साहित्य सृजन में संलग्न हैं। अब तक आपकी चालीस से अधिक रचनाएँ विभिन्न राष्ट्रीय एवं आंचलिक पत्र-पत्रिकाओं में छप चुकीं हैं और हाल ही में पहली पुस्तक ‘सिसकती रातें’ (लघुकथा संग्रह) पोथी संस्था के माध्यम से प्रकाशित हो चुकी है जिसे पाठकों द्वारा खूब सराहा गया है…। लेखक से ई-मेल lstyagi53@gmail.com और फोन 7746842196 पर संपर्क किया जा सकता है।